अमरोहा, मई 28 -- बकरीद पर रोडवेज बसों की कमी नहीं रहेगी। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोकल मार्गों पर बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। एआरएम अनिल कुमार के मुताबिक त्योहार पर 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी। जिन मार्गों पर यात्री अधिक निकलेंगे, उन पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि दूरदराज स्थानों से नौकरीपेशा लोगों के साथ ही छात्र-छात्राएं त्योहार पर घर वापसी करेंगे। ऐसे में उन्हें बसों की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसको लेकर परिवहन अफसर पहले ही तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सात व आठ जून को बकरीद पर्व मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...