काशीपुर, जून 2 -- अमन कमेटी की बैठक में दी शासनादेश की जानकारी काशीपुर। कोतवाली परिसर में सोमवार को बकरीद को लेकर अमन कमेटी की बैठक में त्योहार पर खुले में कुर्बानी न करने की हिदायत दी। एएसपी अभय सिंह ने धर्मगुरुओं व कमेटी सदस्यों को शासनादेश की जानकारी दी। कहा कि प्रतिबंधित पशु के अलावा अन्य पशुओं की खुले में कुर्बानी न करने की हिदायत दी। कहा कि कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेष गड्ढों में दफन करें। कोई भी व्यक्ति प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी न करें और कुर्बानी करते समय रील न बनाए और न सोशल मीडिया पर वायरल करें, यह अपराध है। ईदगाह सदर हसीन खान व शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने भी इन बातों का ख्याल रखते हुए कुर्बानी करने की बात कही। बैठक में शफीक अहमद अंसारी, पार्षद नौशाद हुसैन, अब्दुल कादिर, सरफराज, मोनिश आशी, राशिद फारूकी, सादिक हुसैन, आरिफ...