बलरामपुर, मई 29 -- बाबागंज। बकरीद का पर्व ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है वैसे ही बकरों की खरीद फरोख्त तेज होती जा रही है। बाबाकुट्टी, अगैय्या चौराहा, गेंदपुर, मधुबन,पोखरा, सिजौली, बनकुरी आदि गांव से लेकर गामीण हाट बाजारों में बकरों को लेकर व्यापारी आने लगे हैं। व्यापारी डीसीएम से बकरों को लेकर आ रहे हैं। बकरीद त्यौहार को ले कर बकरों की मांग भी बढ गई है। लोग अभी से ही बकरों की खरीद रहे हैं। ग्रामीण इलाके से भी लोग बकरा खरीद कर अपने घरों में ला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...