किशनगंज, जून 5 -- किशनगंज, एक प्रतिनिध। इस्लाम धर्म का त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद (कुर्बानी) में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जिले भर में मुस्लिम समुदाय अपने इस खास त्योहार के लिए तैयारियों में जुटा है। जिले में अलग-अलग क्षेत्र में बकरीद के लिए खास बाजार सज गए हैं। जिले के मवेशी हाट में अलग-अलग नस्लों, रंगों और आकार के बकरे दिख रहे हैं। कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। मवेशी हाटों में लोग अपने-अपने तरीके से बकरों को चुनकर उन्हें खरीद रहे हैं। हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि त्योहार पर लोग बकरा खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं बताते हैं कि कुर्बानी में बकरा बेचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी आबादी शौक से बकरा पालते हैं क्योंकि अन्य दिनों या सीजनों के मुकाबले कुर्बानी के समय हर तरह का बकरा का अच्छी कीमत मिल...