रायबरेली, जून 7 -- रायबरेली। संवाददाता। शनिवार बकरीद के त्योहार को लेकर यातायात पुलिस ने शहर के रूट डायवर्जन कर दिए। इसमें नमाज के समय विशेष रुप से ईदगाह और शहर के व्यस्त चौराहों की ओर से आवागमन बंद रहेगा। इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस फोर्स सुबह से तैनात कर दिया जाएगा। यातायात प्रभारी इन्द्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि बकरीद त्योहार को शहर के अंदर रूट डायवर्जन कर दिया गया। इसमें बस स्टेशन चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को जहानाबाद चौकी से त्रिपुला चौराहा व रतापुर की ओर से जाएंगे। रेलवे स्टेशन से जाने वाले सभी वाहनों को घंटाघर होते हुए भेजा जाएगा। लालगंज की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को पुलिस लाइन से जेल रोड होकर निकाला जाएगा। इसके साथ ही सारस चौराहा व रतापुर की ओर से जाने वाले वाहनों को ईदगाह की ओर से नहीं जाने दिया जाएगा। इसी के सा...