लखीमपुरखीरी, जून 6 -- आगामी त्योहारों को लेकर बरवर पुलिस चौकी पर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक उपजिलाधिकारी डा अवनीश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में नगर सहित क्षेत्र के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों सहित धर्मगुरुओं ने भागेदारी की। सीओ अरुण कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने सभी से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस ने खुले में व प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने के निर्देश भी दिए। एसओ रविंद्र सोनकर ने निर्धारित स्थलों पर ही कुर्बानी देने सहित लोगों को सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ संदेश न प्रसारित करने के निर्देश भी दिए। पुलिस ने सभी भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को भी कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...