बुलंदशहर, जून 2 -- बकरीद के नजदीक आते ही बाजार में रौनक बिखरने लगी है। बकरों की खरीद-फरोख्त भी बढ़ गई है। नगर में रविवार को अगवाल फाटक के निकट लगने वाली पशु पैठ में इस बार बकरों का बाजार लगा। यहां हजारों की संख्या में बकरों की बिक्री हुई। अगवाल फाटक के निकट रोड पर लगने वाली पशु पैठ में सुबह से ही बकरा खरीदने वालो की भारी भीड़ नजर आई। काफी क्षेत्रफल में लगी पशु पैठ में सबसे ज्यादा बकरों की ही मंडी लगी। इसके चलते मार्ग पर जाम की स्थिति रही। 10 हजार से पचास हजार रुपये तक कीमत में बकरों की बिक्री हुई। बकरों को खरीदने के लिए बुलंदशहर, खुर्जा, कासगंज, एटा, अलीगढ़, फिरोजाबाद से लोग अपनी निजी गाड़ियों में आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...