कोडरमा, जून 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि बकरीद को लेकर मंगलवार को जयनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार और थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने की। बैठक में आगामी बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गई। बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारा बनाए रखें। साथ ही यह भी कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों से बचें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद एक पवित्र त्योहार है, जिसे हम सभी को मिल-जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...