गोपालगंज, जून 7 -- सिधवलिया। सिधवलिया प्रखंड में शनिवार को ईद उल अजहा का पर्व उत्साह के बीच मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद व ईदगाह में बकरीद का नमाज अदा कर अमन चैन के लिए दुआ की। प्रखंड के बिशुनपुरा, महम्मदपुर, हाकाम, झझवा बाजार के जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज को लेकर भीड़ रही। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस व दंडाधिकारी तैनात रहे। सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 राजेश कुमार ने बताया कि बकरीद का पर्व इलाके में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...