मैनपुरी, जून 1 -- थाना परिसर में बकरीद व आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि आने वाला बकरीद का त्योहार भाईचारे और शांति से मनाएं। बकरीद के लिए निर्धारित समय पर अपने-अपने नजदीकी मस्जिदों में नमाज अता करें और किसी भी तरह की नई परंपरा का कोई भी कार्य न करे। सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि बकरीद के त्यौहार पर पुलिस सुरक्षा को लेकर सभी जगह अलर्ट रहेगी। किसी भी भ्रामक खबर पर भरोसा न करें और पुलिस का सहयोग ले। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, एसआई मनोज कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रमाशंकर तिवारी, विनोद गुप्ता, राजा दुबे, बॉबी भदौरिया, साहबुद्दीन खान, चंद्रकेश यादव, विवेक यादव, सत्तार खान, मुकेश प्रताप यादव, सतीश सविता, विनय गुप्ता...