लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले भर में बकरीद का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करते हुए शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तर पर डीसी और एसपी की अगुवाई में शांति समिति की बैठक की गई है। शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए शरारती तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया है। शनिवार को बकरीद के मौके पर नगर के विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। बाइक पर सुरक्षाकर्मी नगर क्षेत्र में गश्त लगाएंगे। प्रखंड क्षेत्रों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पर्व के मौके पर गश्ती दल को जिले भर में गस्त करते रहने का निर्देश जारी किया गया है। इस्लाम धर्मावलंबियों ने शुक्...