मिर्जापुर, जून 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिले भर में उल्लास माहौल है। त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद शनिवार को मनाया जाएगा हालांकि शहर की फिजां में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को ही 'बकरीद मुबारक' की सदाएं गूंजने लगी। मस्जिदों से लेकर बाजारों तक ईदगाहों से लेकर टोले-मोहल्लों तक तैयारी पूरे उफान पर थी। वहीं, प्रशासन भी सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्क है। शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने घर के आसपास टोले-मोहल्ले से बकरा की खरीदारी की। घरों में आने वाले मेहमान के स्वागत की तैयारियां भी पूरी कर ली गई। ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के लिए सभी अपने अपने घरों की सफाई के काम में भी जुटे रहे। पूरा वातावरण खुशी में तब्दील हो गया। 'बकरीद मुबारक हो' की सदाएं फिजां में गूंज उठीं। शुक्रवार ...