कौशाम्बी, जून 13 -- करारी थाना क्षेत्र के पट्टी अब्दुल रऊफ गांव की सुकुरी देवी पत्नी मुन्नालाल ने बताया कि 25/26 मई की रात वह घर के समीप बाग में परिवार के साथ सो रही थी। वहीं पास में बकरियां भी बंधी थीं। रात को गांव के ही सगे भाई कमलेश व धुल्लन चार पहिया वाहन से आए और दो बकरियां खोलकर अपने वाहन में लाद ले गए। पीड़ित की मानें तो आरोपियों को बकरी लेकर जाते हुए देखा गया था। उनका पीछा भी किया गया, लेकिन पकड़े नहीं जा सके। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी भाइयों की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...