गाजीपुर, जून 1 -- दिलदारनगर। बकरीद, ईद उल अजहा को कुर्बानी करने के लिए दिलदारनगर बकरी मंडी में बकरों की खरीदारों के लिए रविवार के दिन भीड़ लगी रही। मेले में 15 हजार से लेकर 80 हजार जोड़े तक के बकरों की खरीद फरोख हुई। मेले में कई नस्ल के बकरे आए हुए थे। बकरे की कीमत अधिक होने के बावजूद लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपने हैसियत के मुताबिक बकरे की खरीदारी कुर्बानी के लिए की। भीड़ को नियंत्रण और शांति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। दिलदारनगर तारीघाट टीडी पैसेंजर के आवगमन व रेल यातायात में कोई असुविधा न हो इसको लेकर रेलवे पटरी के आसपास सेवराई के नयाब तहसीलदार पंकज कुमार, थाना के निरीक्षक अशोक मिश्र और रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रसाद दुबे माइक से अनाउंसमेन्ट करते रहे। रेल पटरी से हटकर सावधानी पूर्वक खरीदारी ...