मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर। बकरीद पर्व को लेकर कंपनीबाग बकरा बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। यहां प्रतिदिन बिक्री के लिए दो सौ से अधिक बकरे लाए जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 50 हजार तक है। बुधवार को कांटी पिपराहां के मो. मेराज एक लाख रुपए जोड़ा बकरा लेकर आए, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। कहा कि एक बकरा काला है, जिसे कलुआ नाम रखा गया है और दूसरा भूरा है, जिसे भलुआ नाम दिया गया है। एमसकेबी चांद कोठी के राजा ने बताया कि उनका बकरा जमुनापरी है, जिसकी कीमत 50 हजार रखी है। मीनापुर मदारीपुर के अपसार अहमद ने बताया कि उनका बकरा 80 हजार का जोड़ा है। वे इसे सोनपुर मेले से खरीद कर लाए थे। दोनो दो प्रजाति का है। एक तोतापड़ी व दूसरा सुरोही प्रजाति का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...