देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के खुटाबांध गांव में बकरा चोरी करने का आरोप को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। जिसके बाद एक पक्ष के जयनारायण दास ने थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 नवंबर की सुबह जयनारायण दास अपने बकरों की खोज कर रहे थे, लेकिन उन्हें कहीं नहीं मिला। इसके बाद एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बकरों को आरोपी मिठु दास नामक व्यक्ति, पिता भागवत दास, अपने घर के पास पकड़े देखा गया। पीड़ित ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह वह मिठु दास के घर गए और बकरों के बारे में पूछताछ की। इसके बाद मिठु दास गुस्से में भड़क गया और गालियां देने लगा। शिकायत में कहा गया है कि इसी दौरान कुबेर दास, नंदकिशोर दास, पिता कुबेर दास अपने साथ आए और मिठु दास के साथ मिलकर पीड़ित पर हमला क...