सासाराम, मई 6 -- परसथुआ, एक संवादाता। बाजार के कुदरा रोड से पश्चिम टावर के समीप चर रहें बकरा को तीन व्यक्ति मिलकर मंगलवार को ट्रैक्टर टाली पर लाद रहे थे। इसी बीच बकरे का मालिक परसथुआ निवासी सलामत इदरीसी ने देख शोर मचाया। आस-पास के लोग जमा हो गये भीड देख कुछ दूरी पर खड़ी गश्ती दल पहुंच कर तीनो को बकरे ट्रैक्टर टाली के साथ थाने लाये। जहां पकड़े गये लोगों में निर्मल कुमार, अरविंद कुमार, कैमूर के पंडेहरिया गांव व रंजीत सेठ स्टुवरगंज मोहनियां कैमूर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...