अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवां कस्बे में हुए करन हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने सिविल लाइन थाने में रखा था। यहां पूछताछ में मुख्यारोपी असद ने बताया कि करन ने उनके परिवार की लड़की का फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दिया था। उसे एक बार मना किया था। लेकिन, उसने फिर से दोबारा फोटो डाल दिया। इसके चलते उसे सबक सिखाने की ठानी। उसके नोएडा से वापस आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शनिवार रात को करन अपने घर की चौपाल पर नजर आया तो उसे अपने घर बुला लिया। असद ने बताया कि बकरा काटने वाले चाकू से उसने बेरहमी से करन का गला रेत डाला। अन्य आरोपी उसके परिवार के ही हैं, जिन्होंने रोकने की बजाय उसका सहयोग किया। जांच में ये भी सामने आया है कि गला काटने के दौरान असद के परिवार के कुछ लोग भी सामने मौजूद थे। लेकिन, उन्होंने उसे रोकने तक का प्रयास क...