मिर्जापुर, जुलाई 28 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी रोड के पटेहरा कला पाल बस्ती से सोमवार को दिन में ही कार सवारों ने रस्सी काट कर पांच बकरा और बकरी उठा ले गए। गांव निवासी दिनेश पाल सड़क के किनारे दर्जनों बकरा व बकरी बांध रखा था। दोपहर में काले रंग की सूमो पर सवार चार-पांच की संख्या में लोग वाहन से नीचे उतरे और रस्सी काट कर तीन बकरा और दो बकरी वाहन में लाद कर चले गए। पशु पालक अपनी बाइक से सूमो का पीछा किया लेकिन काफी तेज रफ्तार होने के कारण पकड़ नहीं पाया और कलवारी की तरफ सूमो सवार चले गए। थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...