लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- भीरा थाना क्षेत्र के डम्बलटांडा में दिनदहाड़े एक बकरे को बाइक सवार उठा ले गए। मजरा रमेश्वरापुर निवासी पुत्त सिंह पुत्र राम धन सिंह ने बताया कि उनका बकरा घर के दरवाजे के बाहर बंधा था। घटना के समय घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं। तभी दो बाइक सवार बड़ी तेजी से आये एक ने बकरा उठाकर बाइक पर रखा और फरार हो गए। महिलाओं ने जब बकरा उठाते बाइक सवारों को देखा और शोर मचाया लेकिन तब तक बाइक सवार ग्रामीणों की पहुंच से दूर निकल चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...