सहारनपुर, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के गांव कमालपुर बकडोली निवासी महिला ने गांव की ही एक महिला पर उसके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव बाकड़ौली निवासी कविता पत्नी दिनेश ने बताया कि उसका पति उत्तराखंड में मजदूरी करता है। वह घर पर अपनी दो पुत्रियों के साथ रहती है। सुबह करीब 11 बजे वह अपने पड़ोस में किसी काम से गई थी। उसी समय गांव निवासी एक महिला ने उसके घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात सहित घर में रखा एक मोबाइल चुरा लिया। घर वापस आने पर उसे चोरी के बारे जानकारी हुई। पीड़िता के अनुसार उसका लगभग सत्तर हजार रूपये का नुकसान हुआ है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...