महाराजगंज, जून 14 -- निचलौल,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रामचंद्रही निवासी एक युवक पर तीन महीने पहले हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम रामचंद्रही निवासी सोनू मौर्य ने बताया है कि तीन महीने पहले उसके घर के बच्चों से पड़ोसी के घर के बच्चों में विवाद हो गया था। इसी बीच पड़ोस के युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ झुलनीपुर मार्ग पर जंगल के किनारे गाली देते हुए उसे लाठी-डंडा से मारा पीटा। मना करने पर उसने लोहे की रॉड से उसके सिर पर मार दिया। इसके बाद वह अचेत हो गया। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर ...