मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में पैक्स गोदाम के निकट बंसवारी में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गइ। आग की तेज लपट देख ग्रामीण अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर बुझाने के लिए दौड़े। रघुनाथपुर निवासी अनुज कुमार सिंह ने अगलगी की घटना की जानकारी मुशहरी थाना को दी। सूचना मिलते ही मुशहरी, कुढ़नी और जिला मुख्यालय से छोटी -बड़ी तीन अग्निशमण वाहन मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और गांव की ओर बढ़ने से रोक गया। ग्रामीणों ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने जलती सिगरेट फेंक दी थी। जिससे बंसवारी में आग फैली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...