अररिया, मार्च 7 -- कुर्साकाटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के जमुआ वार्ड संख्या दस निवासी समाजसेवी राम चन्द्र झा ऊर्फ बंसी झा का निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। संवेदना व्यक्त करने हुए केएन इंटर व डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि बंशी बाबू एक मिलनसार सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन से समाज को अपूर्णिय क्षति हुई है। संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अधिवक्ता सुशील झा, अरुण झा, बिपीन झा, केशव नाथ झा, काशी नाथ मिश्र, मनोज झा, जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...