मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता उत्तर बिहार की महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन से अधिक अपनी 'सहेली पर भरोसा है। क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) की समीक्षा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार परिवार नियोजन के लिए महिलाएं टैबलेट खाना ज्यादा पसंद कर रही हैं। तिरहुत प्रमंडल में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक लक्ष्य से अधिक 187 फीसदी महिलाओं ने परिवार नियोजन के लिए टैबलेट का इस्तेमाल किया है। वहीं, तय लक्ष्य में 39 फीसदी ने बंध्याकरण से इनकार किया है। परिवार नियोजन के लिए आने वाले टैबलेट को बाजार में सबसे पहले 'सहेली के नाम से उतारा गया था। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी चंपारण में लक्ष्य से अधिक 216 फीसदी महिलाओं ने टैबलेट का इस्तेमाल किया है। मुजफ्फरपुर में लक्ष्य का 156 फी...