लखीसराय, दिसम्बर 30 -- सूर्यगढ़ा। सीएचसी में मंगलवार को परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण एवं नसबंदी का आपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता और आशा फेसिलिटेटरों को दी गई है। बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर आशा व फेसिलिटेटरों के द्वारा लोगों को ऑपरेशन शिविर की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि इन लोगों को सोमवार को अपने अंतर्गत आने वाले ग्रुप में सूचना देने का निर्देश दिया गया था। बंध्याकरण शिविर लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...