बस्ती, मई 23 -- घघौवा, हिन्दुस्तान संवाद। विक्रमजोत विकासखंड क्षेत्र में रिंगरोड निर्माण कार्य में हो रहे एलाइनमेंट पटाई के लिए तटबंध किनारे मिट्टी और बालू खोदने की ग्रामीणों ने एक माह पूर्व शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर शासन के निर्देश पर डीएम ने जांच टीम गठित की है। जांच टीम में बाढ़खंड प्रथम के सहायक अभियंता डीके सिंह के अलावा एई श्रीभद्र सिंह, जेई अतुल कुमार, जेई आरके नायक सहित रिंगरोड निर्माण की कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर नवरत्न लाल शामिल हैं। यह जांच टीम गुरुवार को मौके का निरिक्षण करने पहुंची। ग्रमीणों के अनुसार उनकी शिकायत सही पाई गई। जांच टीम ने देखा कि विक्रमजोत-धुसवा तटबंध के सटे रैदासपुर, कन्हईपुर व त्रिलोकपुर गांव की अधिग्रहीत जमीन से बड़ी मात्रा में मिट्टी व बालू निकाला गया है। इस कारण तटबंध से सटे हिस्सों में 15 से ...