कौशाम्बी, अगस्त 31 -- विकास खंड कौशाम्बी क्षेत्र में किशनपुर पम्प कैनाल की मुख्य नहर से निकली बंधुरी रसूलीपुर माइनर में एक वर्ष से पानी नहीं छोड़ा गया। माइनर के ठप रहने से जहां किसानों को सिंचाई के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर खरपतवार का अंबार लग गया है। किशनपुर पम्प कैनाल की बंधुरी रसूलीपुर माइनर मुख्य नहर से निकलकर लगभग दस किलोमीटर की दूरी में क्षेत्र के किसानों की फसलों सिंचाई कराती थी। क्षेत्रीय किसानों की माने तो माइनर में सालभर से बूंदभर पानी नहीं छोड़ा गया। इससे किसानों को धान की सिंचाई करने के लिए पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। बंधुरी के किसान दया मिश्र, संचावारा के कन्हई यादव, बंधुरी रसूलीपुर के मोहन सरोज आदि का कहना है कि माइनर में टेल तक पानी सिर्फ दिसम्बर व जनवरी में आता है और गेहूं की फसलों को जलमग्न कर नु...