जहानाबाद, जून 10 -- घोसी, निज संवाददाता मोदनगंज प्रखंड के बंधुगंज चौराहा के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता मोदनगंज मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार ने की। बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार को कार्यकर्ता होने स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह भारत के शासनकाल का अमृत कल है जिसमें देश विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर 5 जून से लगातार पर्यावरण को लेकर पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं 23 जून से पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलि...