जहानाबाद, मार्च 2 -- घोसी , निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने रविवार को विभिन्न ब्रांड की करीब 3 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस बंधुगंज बाजार पहुंची और जैसे ही पेट्रोल पंप से आगे बढ़ी तो कुछ युवक अचानक भागने लगे। जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने पीछा किया। इसी दौरान युवक शराब की बोतल फेंक कर भाग निकला। बरामद शराब एट पीएम, आफिसर च्वाइस व्लू, मैकडबल एवं आफ्टर डार्क ब्रांड की है। बरामद शराब को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...