सोनभद्र, जून 23 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी ग्राम पंचायत के टोला चड़की बुडी स्थित बंधी में एक युवक का रविवार को शव उतराया हुआ मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बंधी से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव की शिनाख्त शुरू कराई गई। आस-पास के ग्रामीणों की तरफ से शव की शिनाख्त 32 वर्षीय कृपाशंकर पुत्र जानकी खरवार निवासी गोठानी के रूप में किए। बताया जा रहा है कि युवक रविवार की सुबह पशुओं को लेकर बंधी तरफ गया हुआ था। इसी दौरान वह बंधी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ह...