सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- विण्ढमगंज (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवाल गांव में रविवार की शाम बंधी में एक किशोर डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। वह शौच के लिए बंधी की तरफ गया था और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। विण्ढगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी 14 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र प्रेमचंद्र यादव रविवार की शाम लगभग छह बजे शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित बंधी की तरफ गया था। पिता प्रेमचंद्र ने बताया कि बंधी के किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। डूबते समय आशीष ने हल्ला भी किया, जिसकी आवाज उसके बड़े भाई ने सुनी। बड़ा भाई तुरंत बंधी की ओर भागा, लेकिन अंधेरा और गहराई की वजह से वह दिखाई नहीं दिया। उसने घर जाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाते हुए उसकी खोज शुरू कर दी। सूचना ...