सोनभद्र, अक्टूबर 3 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव में स्थित हंडिया दहटोला बंधी में गुरुवार की दोपहर डूबने से एक महिला की मौत हो गई। वह बंधी में नहाने के लिए गई थी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव निवासी 50 वर्षीय मानती देवी पत्नी हरिचरण गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे घर से कुछ दूर स्थित हंडिया दहटोला बंधी में नहाने के लिए गई थी। नहाते समय वह बंधी के गहरे पानी में चली गई और डूब गई। काफी देर तक जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने उसका बंधी में उताया शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...