सोनभद्र, जुलाई 24 -- विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार में स्थित घघिया बंधी में गुरुवार सुबह डूबने से एक किसान की मौत हो गई। वह बंधी से पानी की निकासी कर धान की सिंचाई करने के लिए गया था। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी 34 वर्षीय सुरेश्वर पुत्र रामवृक्ष गुरुवार की सुबह गांव में स्थित घघिया बंधी के पास स्थित अपने खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। वह बंधी पर पहुंचकर पानी की निकासी की व्यवस्था बना रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बंधी में गिर गया। बंधी में गिरने के बाद वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से उसे बंधी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव भी मौके पर पहुंच ग...