सोनभद्र, सितम्बर 9 -- सांगोबांध। बभनी थाना क्षेत्र के देवहार पूर्वी गांव में मंगलवार के शाम पैर धोते समय फिसल कर गहरे पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बभनी के पूर्वी देवहार निवासी 48 वर्षीय राजनारायण पुत्र स्व रामधनी मंगलवार की शाम खेत से काम करके बंधी पर हाथ पैर धोने के लिए गया। हाथ पैर धोते समय अचानक पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गए और डूब गए। कुछ दूर पर खड़े लोगों की नजर पड़ी तो भागकर बंधी पर पहुंचे तब तक वह डूब चुके थे। घर वालों को भी सूचना दिया गया। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर सरफराज खान मौके पर पहुंच गए।काफी खोजबीन के बाद शव को शाम सात बजे के लगभग बंधी से बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव को बंधी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गय...