मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। नगर पालिका सभागार में मंगलवार को नपाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से सभासदों ने पास किया। हालांकि कुछ सभासदों ने विरोध भी किया। वहीं नगर क्षेत्र में 33/11 बिजली उपकेंद्र बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आभार प्रकट किया गया। साथ ही बिजली विभाग को बंधा रोड पर भूमि उपलब्ध कराने की बात पालिकाध्यक्ष ने बताई। बैठक में अन्य कार्यों पर भी चर्चा की गई। जबकि, पेय जलापूर्ति और पथ-प्रकाश की बेहतर व्यवस्था देने पर चर्चा की गई। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्रों के निर्गत करने की सम्यावधि पर भी विचार किया गया। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गत करने की प्रक्रिया की जांच पहले टैक्स विभाग के जिम्मे थी अब यह जिम्मेदारी सफाई विभाग को सौंप दी गई। बैठक में ...