मुंगेर, मई 28 -- धरहरा,एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम धरहरा बाजार स्थित बंधन बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन बजते ही बाजार मे अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गई। इसी दौरान किसी ने बैंक स्टाफ को भी फोन कर घटना की जानकारी दे दी। छानबीन के बाद पता चला कि छिपकली और चूहे की करामात से सायरन बजी। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि गेट मे सेंसर लगा हुआ है। सेंसर के संपर्क मे किसी के आते ही सायरन बजने लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...