कौशाम्बी, जून 11 -- संदीपनघाट कोतवाली के उजिहिनी आइमा गोदाम में सोमवार की आधी रात को एक परिवार पर हमला बोल दिया गया। लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से लैस हमलावरों ने सो रहे लोगों को घायल कर दिया। चीख-पुकार मचने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर भाग निकले। हमलावरों का आरोप था कि एक किशोरी को बंधक बनाकर कैद किया गया है। घटना में सात लोग घायल हुए हैं। इनमें मां-बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उजिहिनी आइमा गोदाम निवासी अर्जुन सिंह पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण पटेल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह परिवार के साथ रात करीब एक बजे घर में सो रहा था। इसी दौरान गांव के ही जलंधर व उसके बेटे सतरंग, कुलदीप, सचिन पुत्र राम सिंह, नितिन पुत्र रामसिंह, बृजेश पुत्र नन्हू, वीरेंद्र पुत्र नन्हू अचानक लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से ल...