मधुबनी, नवम्बर 30 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगामा निवासी रामचंद्र राय ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट किया। घटना से पीड़ित गृहस्वामी रामचन्द्र राय ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया है कि रात को खाना खाकर दोनों पति-पत्नी मवेशी घर में जाफरी लगाकर सोए हुए थे। इसी दौरान लूट पाट के नियत से गांव के ही मदन राय,नारायण राय सहित अन्य पांच छ: की संख्या में आया और जाफरी तोड़कर मवेशी घर में हम दोनों पति-पत्नी को बंधक बनाकर अभद्र गाली- गलौज देते हुए जबरन मकान वाले रूम का चाभी लेकर दुखी राय व अन्य लोगों ने मकान का ताला खोलकर घर के अंदर घुस कर अलमीरा से सोना का मंगल सूत्र, चैन एवं नगद पचास हजार रुपए ले लिया है । और दोनों पति-पत्नी को मारपीट करते हुए सभी ...