पीलीभीत, फरवरी 18 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देशनगर निवासी तकरीम खान पुत्र मोहम्मद ताहिर खां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 16 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे वह शेरो वाली मठिया के समीप अपने दोस्तों के पास खड़ा हुआ था। तभीफैसल पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला मुनीर खां तथा अनमोल वहां आए और उसको अपने साथ चलने की जिद करने लगे। अनमोल एक रेस्टोरेंट चलाता है। आरोपी उसको अपने साथ केजीएन कॉलोनी में रेस्टोरेंट पर ले गए और वहां लोन न कराने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...