फरीदाबाद, जनवरी 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आलमपुर गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम को बंधक बनाकर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने बिजली चोरी का वीडियो डिलिट करवाने के बाद टीम को मुक्त किया। धौज थानापुलिस ने रविवार को पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल नंबर-दो की टीम 10 जनवरी को बिजली चोरी पकड़ने के लिए पाली उपमंडल के अंतर्गत आलमपुर गांव में गई थी। बिजली निगम की टीम में जेई रजत जाखड़, सतनाम चंद, सहायक लाइन मैन विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार, तारीफ और गाड़ी चालक जोगिंद्र शामिल थे। जब बिजली निगम की टीम आजाद प्रॉपर्टी डीलर के घर के पीछे वाली गली में पहुंची तो वहां दो-तीन घरों में बिजली चोरी होने का संदेह हुआ। बिजली चोरी होने के संद...