बुलंदशहर, अगस्त 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम माधोगढ़ निवासी किसान ने एक नामजद सहित कई अज्ञात पर रात्रि में जबरन घर में घुसकर बंधक बनाने, गहने और लाखों रुपए की नगदी लूटने का आरोप लगाया है। घटना के दो दिन बाद भी कार्यवाही ना होने पर एसएसपी से घटना की शिकायत की है। पीड़ित सोमपाल निवासी माधोगढ़ ने तहरीर दी कि मंगलवार रात कई लोग दीवार कूदकर उसके घर में घुस आए। हथियारों के बल पर पशुओं के पास सो रहे भाई को भी बंधक बना लिया। आहट होने पर कमरे से बाहर निकलने पर मुझे भी बंधक बना लिया। अलमारी का ताला तोड़कर करीब 10 ग्राम सोना व तीन लाख साठ हजार रुपए लूट लिए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। 48 घंटे बाद भी कार्यवाही ना होने से पीड़ित ने पुलिस पर कार्यवाही ना करने के ...