पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। बैंक में बंधक जमीन को धोखाधड़ी कर बिक्री कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम पिपरा भगु निवासी ओमवती पत्नी रामचंद्र ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने गांव के ही प्रेमशंकर से जमीन खरीदी थी। आरोप है कि विक्रेता ने उक्त जमीन के गाटे वाली जमीन के बैंक में बंधक होने के तथ्य को छुपाया और उसके नाम बैनामा करा दिया। भूमि बंधक होने के कारण भूमि का नामांतरण नहीं हो पा रहा है। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। 15 अगस्त 2025 को सुबह सात बजे जब उसने उक्त जमीन को बंधनमुक्त कराने के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस...