वाराणसी, जनवरी 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत मजदूर संगठन की ओर से मंगलवार को सिगरा स्थित कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद संगठन ने अधीक्षण अभियंता द्वितीय को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। धरना स्थल पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों की बिना किसी ठोस कारण के छंटनी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने संविदा कर्मचारियों का वेतन कुशल श्रेणी के लिए 25 हजार रुपये तथा अकुशल श्रेणी के लिए 22 हजार रुपये निर्धारित करने, कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और दुर्घटना की स्थिति में 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय ने की। इस दौरान संजय सिंह, संदीप कुमार, उदय प्रताप सिंह...