मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- नेशनल हाईवे स्थित एक होटल के ताले तोडकर हजारों का सामान चोरी कर लिया गया। होटल मालिक ने अज्ञात चोरों के विरूद्व तहरीर दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिल्ली के लाडो सराय निवासी सन्नी सेजवाल पुत्र राकेश सेजवाल ने बताया कि उसका नेशनल हाईवे पर राम रत्ना नाम से होटल है। होटल पिछले कई दिनों से बंद पडा हुआ है। पिछले दिनों होटल पर गया तो वहा का नजारा देखकर दंग रहा गया। होटल पर बने कमरे का ताला टूटा हुआ था, कमरे से हजारों कीमत का सामान गायब था। होटल से सामान चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी,जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्व केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...