चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- गोईलकेरा। गोईलकेरा के रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया जाएगा। इसके स्थान पर सड़क यातायात को सुचारू बनाने के लिए नॉर्मल हाइट सब-वे (एनएचएस) का निर्माण होगा। गोईलकेरा के इंदिरा चौक से चाईबासा जाने वाली सड़क पर रेलवे कॉलोनी के पास लेवल क्रॉसिंग है। यहां सब-वे यानी अंडर पास बनाने के लिए गुरुवार को रेल अधिकारियों ने सर्वे किया। चक्रधरपुर रेल मंडल के एओएम कौशिक मुखर्जी, चीफ डीटीआई हैदर इमाम, एडीईएन वेस्ट मतलूब आलम, डीईई टीआरडी असद कमाल और डीसटीई एके नायक ने गुरुवार को गोईलकेरा के लेवल क्रॉसिंग से लेकर गम्हरिया की ओर जाने वाली सड़क और डाउन में पोसैता छोर पर सर्वे का काम पूरा किया। अधिकारियों के अनुसार सर्वे के आधार पर रिपोर्ट बनेगी। इसके बाद नॉर्मल हाइट सब-वे निर्माण की आवश्यक प्रक्रिया रेल मंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय से...