सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की 210 मेगावाट की दूसरी इकाई से मंगलवार देर रात्रि में उत्पादन बंद करना पड़ा है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक तकनीकी कारणों से इस इकाई का उत्पादन नौ दिसम्बर की रात्रि में लगभग 23:02 पर बंद हो गया है। इस इकाई से अब 12 दिसम्बर की शाम तक पुन:उत्पादन शुरू होने की सम्भावना जतायी जा रही है। इससे पूर्व ओबरा सी की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई को भी ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद करना पड़ गया था नतीजतन ऊर्जांनिगम प्रबन्धन को बीईपीएल जैसी महंगी बिजली वाली तमाम इकाइयां चला कर हालात सम्भालने पड़ रहे है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक इस बीच पीक डिमाण्ड लगातार 20 हजार मेगावाट के पार पहुंच गयी है। रोजाना खपत में भी इजाफा देखते हुए 2920 मेगावाट की बंद चल रही आधा दर्जन इकाइयों को निर्धारित समय स...