गोपालगंज, फरवरी 14 -- सिधवलिया। गंडक नदी के मुख्य बांध का पक्कीकरण कार्य जारी है। इसे लेकर सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के मुखिया मुन्ना कुंवर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्लुइस गेट खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांध के पक्कीकरण के दौरान मिट्टीकरण के चलते स्लुइस गेट बंद कर दिया गया है, जिसका उपयोग करसघाट और डुमरिया पंचायत के लोग बाढ़, सूखा और जलजमाव की स्थिति में करते थे। स्लुइस गेट बंद होने से बांध किनारे खेती करने वाले किसानों को परेशानी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द स्लुइस गेट खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...