गिरडीह, सितम्बर 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार अंतर्गत पुराने जीटी रोड पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने की मांग जिप सदस्य दुर्गेश कुमार के द्वारा की गई है। साथ ही पुराने जीटी रोड पर साईं मंदिर के निकट सड़क पर बहने वाले गंदे पानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस ओर पहल किए जाने की भी मांग की गई है। मांग पत्र के माध्यम से दोनों मांगें डीसी से की गई है। आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली, महापर्व छठ आदि को देखते हुए इस दिशा में पहल किए जाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि जीटी रोड के बीच डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब है मगर इस ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। इसी तरह साईं मंदिर के निकट जीटी रोड पर गंदे पानी का बहाव सालोंभर होता रहता है। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंन...