हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने अपने आवास पर कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निर्देश दिए कि जनपद की जितनी भी बंद सहकारी सोसाइटियां हैं, उन्हें शीघ्र चालू कराया जाए। उनकी सभी कमियों को दूर किया जाए ताकि किसानों को खाद्य व अन्य सामग्री समय से उपलब्ध हो सके। मंत्री ने कहा कि सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की जबरदस्ती न की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों से न्यूनतम निर्धारित शुल्क ही लिया जाए। किसी भी समिति में खाद की कमी न होने पाए। यह अधिकारी स्वयं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों का हित सर्वोपरि है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने रिवैम्प योजना, बिजनेस प्लान और...